सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल की बैठक, सिविल लाइंस उद्योग व्यापार खोलने का किया आग्रह
सिविल लाइंस उद्योग व्यापार की आज सिविल लाइंस में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें व्यापारियों की समस्याओं पर तमाम वार्ता की गई।
इस बैठक में व्यापारियों का कहना है की जीविकोपार्जन करने की परेशानी हो रही है साथ साथ स्टाफ और काम करने वाले लोग को अपना जीवन का निर्वाह करना बहुत मुश्किल हो रहा हैं।व्यापारी अपने कर्मचारियों को कहां से सैलरी दे । व्यापारी उनके घर के खर्चों को चलाने के लिए, बंद दुकान में बिजली बिल अलग आ रहा है और किराया की मार अलग पड़ रही है इसलिए अब व्यापारियों को व्यापार खोलना बहुत आवश्यक है।
व्यापारियों ने सरकार वा प्रशासन से अनुरोध हैं कि व्यापारियों के हितों के लिए 1 जून 2021 के बाद व्यापार खोलने के लिए निवेदन किया है ।
इस बैठक में सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नीरज जायसवाल, महामंत्री अमित कुमार सिंह बबलू , कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, उपाध्यक्ष उमंग ग्रोवर , विशाल कनोजिया , जे एस विर्दी, पंकज चौधरी, बबलू सिंह रघुवंसी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे ।