प्रयागराज की सात फुटबालर प्रदेशीय विद्यालयीय टीम में

प्रयागराज की सात फुटबालर प्रदेशीय विद्यालयीय टीम में

प्रयागराज की सात फुटबालर प्रदेशीय विद्यालयीय टीम में

प्रयागराज, 05 दिसम्बर (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में छह से दस दिसम्बर तक होने वाली राष्ट्रीय विद्यालयीय अंडर 17 बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के लिए शहर की सात खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश की टीम में हुआ है।

प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ. कविता सिंह के अनुसार टीम में राजकीय बालिका इंटर कालेज की राज नंदिनी, सानिया और अर्शिया, ईश्वर शरण बालिका इंटर कालेज की गार्गी व स्वाति एवं मेरी वानामेकर इण्टर कालेज की तानिया नाथ और केपी बालिका इण्टर कालेका की प्रियंका कुमारी का चयन हुआ है। यह सभी खिलाड़ी सदर बाजार मैदान पर अनिल सोनकर से प्रशिक्षण प्राप्त करती हैं।

---------------