पूरा विश्व महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता का दर्शन करने को प्रतीक्षारत:  सतुआ बाबा

पूरा विश्व महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता का दर्शन करने को प्रतीक्षारत:  सतुआ बाबा

पूरा विश्व महाकुंभ 2025 की दिव्यता एवं भव्यता का दर्शन करने को प्रतीक्षारत:  सतुआ बाबा

प्रयागराज, 05 दिसंबर (हि.स.)। पूरा विश्व दिव्य व भव्य महाकुंभ 2025 के शुभारंभ काे लेकर प्रतीक्षारत है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सनातन धर्म के विश्व में सबसे बड़े आयोजन को लगातार सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रयासरत है। उक्त बात गुरुवार को महाकुंभ क्षेत्र के त्रिवेणी मार्ग पर वैष्णव अखाड़ों के भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद महंत संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने कही।



उन्होंने कहा कि आज हमारे वैष्णव सम्प्रदाय के तीनों अखाड़ों का भूमिपूजन श्री महंत राजेंद्र दास की अध्यक्षता में निर्माणी, दिगम्बर अनी समेत तीनों अखाड़ों के प्रमुख संतों की उपस्थिति में पतित पावनी मां गंगा की रेती में आचार्य पंडितों के द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन का कार्य सम्पन्न हुआ है।

इसके बाद सभी अखाड़ों के संतों को बसने के लिए जमीन वितरित की जाएगी और वे अपने-अपने निर्धारित स्थान पर अपना आश्रम तैयार करेंगे। इस मौके पर रविन्द्रपुरी, यमुना पुरी महाराज समेत सभी अखाड़ों के संत वहां उपस्थित रहे।