किसानों की 23 बीघा गन्ने की फसल में लगी आग
किसानों की 23 बीघा गन्ने की फसल में लगी आग
बागपत, 10 दिसंबर)। बागपत जिले के बड़ागांव के जंगल में मंगलवार को गन्ने की 23 बीघा फसल जल गई। आग लगने से एक किसान को भारी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी तहसील अधिकारियों को दी गयी है।
खेकड़ा निवासी सुंदर पुत्र तेजपाल ने खासपुर गांव के सामने बड़ागांव के जंगल में 23 बीघा खेत में गन्ने की फसल बो रखी थी। दोपहर के समय अज्ञात कारणों से खेत में आग लग गई। गन्ने के खेत में आग की लपटें उठती देख पड़ोसी किसानों ने शोर मचाया और आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच पीड़ित किसान ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। घटना के करीब एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग की गाड़ी टीम के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक किसान की लाखों रुपये की फसल जलकर बर्बाद हो चुकी थी। किसानों का कहना है कि सुंदर को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित किसान को जल्द उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।