लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र का किया गया वितरण

09 दिसम्बर, 2020 प्रयागराज।
मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा बुधवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में प्रदेश में नवचयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया। मुख्यमंत्री ने नलकूप चालकों को खेती का महत्वपूर्ण अंग बताया। उन्होंने पहली बार नलकूप चालक के पद पर महिलाओं के चयन पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा कि यह 516 महिला नलकूप चालक एक नया इतिहास रच रही हैं। सीएम ने नवचयनित सभी नलकूप चालकों को बधाई देते हुए उन्हें जल संरक्षण की सीख भी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी 3209 नवचयनित अभ्यर्थियों को इस बात पर गर्व करना चाहिए कि उन्हें किसी सिफारिश या जुगाड़ से यह सरकारी नौकरी नहीं मिली है। यह नौकरी आपकी अपनी मेधा, क्षमता और मेहनत से मिली है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में तैनाती पाने वाले वाले नवचयनित नलकूप चालकों से संवाद भी किया।


जनपद प्रयागराज में कलेक्टेªट स्थित एनआईसी में सांसद फूलपुर-केशरी देवी पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कौल, मण्डलायुक्त- आर0 रमेश कुमार, जिलाधिकारी- भानु चन्द्र गोस्वामी व मुख्य विकास अधिकारी- आशीष कुमार की उपस्थिति में मुख्यमंत्री जी के लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त नलकूप चालक प्रदीप कुमार पटेल से बात भी की। एनआईसी में ही सांसद फूलपुर- केशरी देवी पटेल  द्वारा जनपद के नवनियुक्त नलकूप चालक प्रदीप कुमार पटेल, अजीत कुमार सरोज एवं कु0 अलका देवी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। कलेक्टेªट स्थित संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जनपद के कुल 98 नवनियुक्त नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया