गौरव दिवस के रूप में मनाया गया अनामिका का जन्म दिन
गौरव दिवस के रूप में मनाया गया अनामिका का जन्म दिन
19 दिसंबर 2020
को होटल त्रिवेणी दर्शन प्रयागराज में विभिन्न संस्थाओं की तरफ से अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया|
प्रमुख रूप से प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, सांसद केशरी देवी पटेल, डॉ कृतिका अग्रवाल, पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ नरेंद्र कुमार सिंह गौर , डॉ पिंकी सिन्हा प्रभारी चिकित्साधिकारी को जिन्होंने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए प्रयागराज के लोगों राशन, दवा और आर्थिक सहायता पहुचाने का काम किया|
सचिन जायसवाल, सचिन निषाद,सुनील निषाद एवं इनकी पूरी टीम लगातार एक हजार लोगों को भोजन कोरोना काल में कराते रहे|
वीपेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष, अतुल यादव,सौरभ निषाद, अवधेश निषाद,संतोष तिवारी, बिल्लू पंडित,सजल अग्रवाल, सचिन मिश्रा आदि ने माल्यार्पण करके केक काटा|
अवधेश निषाद, जितेंद्र कुमार शुक्ला मीडिया प्रभारी ,अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, राकेश मिश्रा ,मंदाकिनी मिश्रा रूशाली मिश्रा मनाली मिश्रा साथ दुर्गावती मिश्रा, जूही श्रीवास्तव नेहा केसरी, विजय केसरी सुनील कुमार, सचिन निषाद, सौरभ निषाद, सजल अग्रवाल सचिन मिश्रा सहित लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया|
मेयर अभिलाषा संगठन के पदाधिकारियों को पुरूस्कृत करते हुए कहा कि अनामिका जी वास्तव में गंगा पुत्री है और प्रयागराज को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए टीम से सहयोग मांगा|
सांसद केशरी देवी ने सभी समितियों के अध्यक्षों लोगों को स्मृति चिन्ह् देकर पुरूस्कृत किया|
डॉ नरेंद्र सिंह गौर ने अपनी शुभकामनायें देते हुए पूरी टीम को बधाई दिया |
डॉ कृतिका अग्रवाल ने सभी असहायों लोगों को नि:शुल्क ईलाज करने का आश्वासन दिया|
कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन अवधेश निषाद तथा समापन संतोष तिवारी ने किया|