प्रयागराज: महापौर ने किया घाटो का निरीक्षण, लिया जायजा
वैश्विक महामारी कोरोना संकमण की रोक थाम के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में शवों को नदियों में प्रवाहित करने से रोके जाने के लिए जारी शासनादेश के तहत गठित कमेटी के सदस्य व जोनल अधिकारी के साथ नैनी स्थित देवरक अरैल, पंचवटी घाट लवाएंन कला, विद्यपीठ महेवा, लवाएंन टिकुरी, चटखना विशम्भर पुर शमशान घाट का निरीक्षण किया गया , लगातार हो रही निगरानी के कारण पिछले 7 दिनों में उक्त घाटो पुलिस व पी ए सी की व्यवस्था के कारण कोई शव न दफनाया गया और न ही गंगा में प्रवाहित किया गया किन्तु विद्यपीठ महेवा घाट पर कोई व्यवस्था न होने के कारण आज भी लोग उक्त घाट पर शवों को दफना रहे है और प्रवाहित कर रहे है । माननीय महापौर प्रयागराज जी ने उक्त घाट पर पुलिस की व्यवस्था हेतु मौके से ही दूरभाष पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व नगर आयुक्त प्रयागराज को व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए । घाटों पर पी ए सी व यू पी पुलिस के 6-6 जवानो की ड्यूटी वकैपिक रूप से निगरानी में लगाये गये है । कतिपय घाट पर नगर निगम के कर्मचारी भी लगाये गए हैं ।
निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद नीलम यादव, अनूप मिश्रा नामित पार्षद , एस. पी. सिंह जोनल अधिकारी नैनी, मनोज श्रीवास्तव सचिव, गौरव मिश्रा, हर्ष केसरी, विवेक साहू , ऋषभ श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे ।