न्यूज़ रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की मौत दुखद, हो उच्च स्तरीय जाँच: सपा
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन,वरिष्ठ सपा नेता व पूर्व प्रदेश सचिव नरेन्द्र सिंह ने प्रतापगढ़ के एबीपी न्यूज़ रिपोर्टर सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत की खबर को पत्रकार जगत सहित तमाम सभ्य समाज के लिए मर्माहत करने वाली घटना बताते हुए कहा की यह खेद जनक है की सत्ता संरक्षण मे चल रहे शराब के अवैध धन्धे पर बोलने वाले पत्रकार को सरेआम ठोक दिया गया।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने पत्रकारिता जगत मे इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पत्रकार बन्धुओं को सरकार पर दबाव बना कर आत्म सुरक्षा को सरकारी असलहे के लाईसेन्स आवंटित करने की मांग करनी चाहिये।सपा नेताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग की पत्रकार के साथ घटित ठोको नीति वाली घटना की न्यायिक जांच हो और निष्पक्ष पत्रकारों के जान व माल की सुरक्षा होनी चाहिये।इफ्तेखार हुसैन व नरेन्द्र सिंह ने देश के प्रमुख स्तम्भो मे से एक पत्रकार जगत के साथ घटित घटना को शर्मनाक बताया।खेद व्यक्त करते हुए कहा की भाजपा सरकार ने सरकार जैसे शब्द की गम्भीरता को तहस नहस कर दिया है।सपा यह मांग करती है की मृत सुलभ श्रीवास्तव द्वारा अपनी सुरक्षा को लेकर व्यक्त की गई आशंका के प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए उनकी संदिग्ध मौत की उच्चस्तरीय जाँच करवाई जाए और मृत पत्रकार के परिजनो को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि दी जाए।