डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने किया शम्भूनाथ हॉस्पिटल का उद्घाटन
कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा सर्वोपरि धर्म--केशव मौर्य
प्रयागराज। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने झलवा स्थित उत्थान शम्भूनाथ रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल का मंगलवार को उद्घाटन किया।इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वर्तमान में चल रही वैश्विक महामारी से निपटने के लिए उत्थान समूह ने शम्भूनाथ हॉस्पिटल खोल कर समाज हित में बहुत बड़ा काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान मरीजों की सेवा सर्वोपरि धर्म है। उन्होंने इसके लिए उत्थान समूह के मैनेजमेंट को बधाई देते हुए कहा कि इस महामारी में अस्पताल खोलना जो 300 बेड का मल्टी स्पेशलिटी तथा 100 बेड का कोविड है , प्रयागराज के नागरिकों के लिए अतुलनीय योगदान साबित होगा। अस्पताल में समस्त आधुनिक सुविधाएं तथा सभी विभाग जैसे हृदय रोग,ऑर्थो, न्यूरोलॉजी आदि सेवाएं कुशल डॉक्टरों से परिपूर्ण हैं।
इस अवसर पर शहर उत्तरी के विधायक हर्ष वर्धन वाजपेयी ने शम्भूनाथ हॉस्पिटल को एक सौ ऑक्सिजन गैस सिलेंडर देने की घोषणा की।
मंच पर फूलपुर की सांसद केशरी देवी पटेल , चायल के विधायक संजय गुप्ता , एम एल सी सुरेंद्र चौधरी , भाजपा के जिलाध्यक्ष गणेश केसरवानी मौजूद रहे।