प्रयागराज: ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भाजपा व सपा के बीच मुकाबला
भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी किया
प्रयागराज, 07 जुलाई । जनपद में 23 ब्लाक प्रमुखों के लिए नामांकन 08 जुलाई को होगा। 10 जुलाई को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना होगी। इसके लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। साथ ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है।
ब्लॉक प्रमुखी चुनाव को लेकर सरगगर्मी बढ़ गई है। स्थिति यह है कि ज्यादातर क्षेत्र पंचयात सदस्य भूमिगत हो गए हैं। ऐसे में उनके परिवार के सदस्यों की घेराबंदी शुरू हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की तरह इस चुनाव में भी भाजपा और सपा के बीच मुख्य मुकाबला होता दिख रहा है। हालांकि प्रत्याशियों के चयन को लेकर अभी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में हर ब्लाक में सम्भावित प्रत्याशियों ने फार्म लिए। वहीं सपा की ओर से आज श्रृंगवेरपुर से कल्पना पाण्डेय, मेजा ब्लॉक से विमला देवी आदि ने नामांकन पत्र खरीदा। सपा नेताओं का कहना है कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में सपा को भारी झटका लगा था। इसे देखते हुए ब्लाक प्रमुखी चुनाव में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की ओर से निगरानी बढ़ा दी गई है। इसके अलावा प्रदेश इकाई की ओर से वरिष्ठ नेताओं की भूमिका की बाबत भी रिपोर्ट मांगी गई है।
भाजपा ने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशियों की सूची जारी की
भारतीय जनता पार्टी ने प्रयागराज जिला के 23 ब्लॉकों के प्रमुख प्रत्याशी की घोषणा बुधवार को जारी कर दिया है। जिसके अंतर्गत उरुवा ब्लाक से गायत्री मिश्रा पत्नी जयशंकर मिश्र, करछना से सावित्री देवी, कोरांव अनुसूचित जाति परमानंद कोल, कौड़िहार अन्य पिछड़ा वर्ग सुनीता यादव, कौंधियारा अनारक्षित सोमकरण पटेल, चाका अनारक्षित राजू सिंह पटेल, जसरा अनारक्षित चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, धनुपुर अन्य पिछड़ा वर्ग महिला वंदना कुशवाहा, प्रतापपुर अन्य पिछड़ा वर्ग सीमा देवी विश्वकर्मा, फूलपुर अन्य पिछड़ा वर्ग विपेद्र सिंह पटेल, बहरिया अनारक्षित शशांक मिश्रा, भगवतपुर अनुसूचित जाति महिला मालती देवी सोनकर, मऊआइमा अन्य पिछड़ा वर्ग महिला अनारा देवी, मेजा महिला गायत्री मिश्रा, मांडा महिला प्रगति सिंह, शंकरगढ़ अनुसूचित जाति महिला निर्मला पत्नी राजकरण, श्रृंगवेरपुर धाम अनारक्षित रामचंद्र यादव फौजी, सहसों अनारक्षित गीता सिंह, सोंराव अनुसूचित जाति प्रदीप कुमार सरोज, हंडिया अनारक्षित मस्तान सिंह, होलागढ़ अनुसूचित राम फकीरे हरिजन सैदाबाद अन्य पिछड़ा वर्ग अपना दल के दिया गया है बहादुरपुर अनारक्षित वर्तमान में रिक्त है।
शीर्ष नेतृत्व चर्चा कर रहा है। यमुनापार जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने घोषणा करते हुए सभी को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए ऐतिहासिक ब्लाक प्रमुख की जीत का भी दावा किया है।