अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से की मुलाकात

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से की मुलाकात

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से की मुलाकात

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,महिला व्यापार मंडल, प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन, इलाहाबाद नर्सिंग होम एसोसिएशन के पदाधिकारी, डॉक्टरों व क्षेत्र के निवासियों के द्वारा ,पन्ना लाल रोड के चौड़ीकरण के संबंध में ,आज  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या , क्षेत्रीय विधायक हर्षवर्धन बाजपेई एवं अवधेश गुप्ता भाजपा काशी प्रांत उपाध्यक्ष,की उपस्थिति में से मिलकर चौड़ीकरण के संबंध में सुझाव देने के साथ-साथ निवेदन किया गया ,कि हम सभी चौड़ीकरण के विरोध में नहीं हैं, परंतु प्रशासन के पास कंपनी बाग की तरफ पर्याप्त मात्रा में अनुपयोगी जमीन है, जिसको प्रशासन द्वारा अधिग्रहित करके सड़क को चौड़ी
करने की प्रार्थना की गई। कंपनी बाग की तरफ सड़क चोली हो जाने से तमाम नर्सिंग होम, हॉस्पिटल, केसर भवन ,वेद विद्यालय एवं स्थानीय निवासियों का भवन टूटने से बचाया जा सकता है प्राधिकरण के नियमानुसार यदि चौड़ीकरण किया गया तो, जनधन की बहुत हानि होगी और सभी को अपार क्षति पहुंचेगी एवं सरकार को भी फ्री होल्ड जमीन अधिग्रहित करने के लिए क्षेत्रीय निवासियों को मुआवजा देना पड़ेगा, जबकि विकल्प के रूप में पर्याप्त सरकारी जमीन मौके पर है। ज्ञापन देने वालों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रमेश केसरवानी, प्रभारीसुशांत केसरवानी, संरक्षक राजीव कृष्ण बंटी भैया ,महानगर अध्यक्ष लालू मित्तल ,विधि सलाहकार मनीष गुप्ता , डंपी ,अनु केसरवानी, बादल केसरवानी ,रॉयल सरदार ,रीता सॉरी ,चौक उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुसाब खान लाली सरदार डॉक्टर अमित गुप्ता, डॉक्टर मुकुल सिंह ,डॉ डीके निगम, डॉ आर एन मिश्रा क्षेत्रीय पार्षद आनंद घड़ियाल बृजेश पप्पनभैया आदि बहुत से व्यापारी व क्षेत्रीय निवासी, नर्सिंग होम से जुड़े स्टाफ कर्मचारी उपस्थित रहे।