तलाक न देने पर पत्नी को दिया जहर, हालत गंभीर
तलाक न देने पर पत्नी को दिया जहर, हालत गंभीर
बरेली, 12 जनवरी (हि.स.) । जिला अस्पताल में भर्ती महिला ने अपने पति पर तलाक न देने पर टॉफी में जहर देने का आरोप लगाया है,वहीं मामले में थाना कोतवाली में तहरीर दी गई है ,महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
अस्पताल में भर्ती शगुफ्ता जाहिद का मायका प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहाबाद में है। दाे साल पहले उसकी कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला करोलान में रहने वाले आसिफ अली से शादी हुई थी। आसिफ अली सऊदी अरब में इलेक्ट्रिशियन का काम करता है। आरोप है कि शादी के बाद आसिफ अली और उसके ससुराल वाले उसके साथ उत्पीड़न करने लगे, दहेज कम लाने का ताना देने लगे और उसके ऊपर चोरी का इल्जाम लगाते थे। डेढ़ साल पहले शगुफ्ता जाहिद को उसके पति आसिफ ने घर से निकाल दिया इसके बाद वह अपने मायके में रहने लगी।
शगुफ्ता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा भी दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके रिश्ते की मौसी हाजरा ने उसे बुलाया और कहा कि वह उसका समझौता करा देगी। शगुफ्ता भी अपनी ससुराल में जाना चाहती थी। जब वह मौसी हाजरा के घर पहुंची तो वहां पर शगुफ्ता की सास और उसका पति आसिफ मौजूद था। सभी लोग एक स्वर में यह कहने लगे कि तलाक दे दो और तुम्हारा जो भी दहेज है उसको वापस कर दिया जाएगा। शगुफ्ता ने तलाक देने से मना किया तो उसे टॅाफी में जहर मिलाकर खिला दिया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। जहर देने के बाद उसका पति और उसकी सास फरार हो गए। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है,जहां उसका उपचार किया जा रहा है। शगुफ्ता के भाई इमरान ने अपनी बहन शगुफ्ता के पति आसिफ , ससुराल वालों और मौसी हाजरा के खिलाफ थाना कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।