पीपल के पत्ते पर सुई की नोक से छिद्र कर बनाया गया श्रीराम जन्मभूमि का मॉडल
कलाकार सतीश गुर्जर ने पीपल पर निर्मित मॉडल ट्रस्ट महामंत्री को सौंपा
अयोध्या, 18 अगस्त। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति लोगों की अपनी अपनी अलग तरह से आस्था देखने को मिल रहा है। श्रीराम भक्त अपने हाथों से श्रीराम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण में हर प्रकार से सेवा करना चाहते हैं।
इसी कड़ी में एक कलाकार ने पीपल के पत्ते पर सुई की नोक से छिद्र कर श्रीराम जन्म भूमि मंदिर का नवनिर्मित मॉडल तैयार किया है।
मॉडल को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय को बुधवार को कारसेवक पुरम में भेंट कर दिया। विश्व प्रसिद्ध कलाकार सतीश गुर्जर द्वारा पीपल के पत्ते पर सुई की नोक से छिद्र कर निर्मित श्रीरामजन्मभूमिमंदिर का नवनिर्मित मॉडल ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व अन्य ट्रस्टी डा अनिल मिश्र को देकर उनका उनका स्नेह आशीर्वाद प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि सतीश गुर्जर ने 3 बार के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें अनाज, कंकड़,पेंसिल की नोक आदि से बिना कलर के अद्भुत चित्र बनाने का हुनर रखते हैं।