यूपी बोर्ड : अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा के आवेदनों की तिथियों में वृद्धि
यूपी बोर्ड : अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा के आवेदनों की तिथियों में वृद्धि
प्रयागराज। यूपी बोर्ड द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9 से 12 में प्रवेश, अग्रिम पंजीकरण एवं कक्षा 10 व 12 की परीक्षाओं के परीक्षा आवेदन पत्रों को अपलोड किये जाने की तिथियों को बढ़ा दिया गया है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उप्र, प्रयागराज के सचिव दिव्य कान्त शुक्ल ने बुधवार को बताया कि वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के संस्थागत/व्यक्तिगत छात्र-छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्रों एवं शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9 एवं 11 के छात्र- छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण हेतु शासन द्वारा निर्णय लिया गया है।
जिसके अनुसार प्रधानाचार्य द्वारा विद्यार्थियों का कक्षा 10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि अब 15 सितबर 2021 है। समस्त अर्ह छात्र-छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को एकमुश्त चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि 22 सितम्बर, विद्यार्थियों के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि 06 अक्टूबर, 10 अगस्त के उपरांत प्रति छात्र सौ रूपया विलम्ब शुल्क के साथ अंतिम तिथि 23 सितम्बर से 29 सितम्बर, विलम्ब शुल्क के साथ उनके शैक्षिक विवरण वेबसाइट पर अपलोड करने की अंतिम तिथि 09 अक्टूबर, वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरणों की जांच करने की अवधि 10 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तथा उनमें संशोधन करने की की तिथि 14 से 20 अक्टूबर तथा पंजीकृत अभ्यर्थियों का विवरण जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर निर्धारित है।