हाइवे पर एलपीजी गैस टैंकर और पिकअप की टक्कर, टला बड़ा हादसा
हाइवे पर एलपीजी गैस टैंकर और पिकअप की टक्कर, टला बड़ा हादसा
कानपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सचेण्डी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे दो पर रविवार की सुबह एलपीजी गैस से भरे टैंकर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे के बाद टैंकर से गैस का रिसाव होने लगा, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया। इससे करीब दस किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इंडियन ऑयल के इंजीनियरों ने छह घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद गैस के रिसाव को रोकने में सफल हाे सके।
घटना के बाद लगा दस किलोमीटर लंबा जाम
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सुबह सात बजे उस समय हुआ जब सचेण्डी थाने के पास बने ओरिएंट रिसॉर्ट के सामने से जा रहे एलपीजी गैस टैंकर पर सीधे पिकअप की भिड़ंत हाे गई। इस दाैरान एलपीजी गैस से भरे टैंकर में रिसाव होने से अफरा तफरी मच गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हाईवे से गुजर रहे वाहन चालकों को सचेत करते हुए हाइवे के दोनों लेन को बंद करवाकर स्थिति का जायजा लेने के बाद उन्हें सर्विस लेन से निकलवाना शुरू किया। साथ ही किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया गया। इस अफरा-तफरी के बीच हाइवे पर करीब दस किलोमीटर लंबा जाम भी लग गया।
सूचना पर पहुंची इंडियन ऑयल के इंजीनियरों की टीम ने करीब छह घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद एलपीजी गैस के रिसाव को रोकने में सफल रही। इसके बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से हादसे का शिकार हुए वाहनों को हाइवे से हटवाकर यातायात को बहाल करवाया। एडीसीपी विजयेन्द्र द्विवदेी ने बताया कि गनीमत रही कि गैस का रिसाव बहुत तेज नहीं था और हाइवे लगे सड़क जाम काे खुलवाकर यातयात काे बहाल कर दिया गया है।