कौशाम्बी: आसमान से मौत बन गिरी बिजली, दो मरे

कौशाम्बी: आसमान से मौत बन गिरी बिजली, दो मरे

कौशाम्बी: आसमान से मौत बन गिरी बिजली, दो मरे

कौशाम्बी, 11 जुलाई, चायल तहसील के अलग-अलग गांव में आकाशीय बिजली गिरने से युवा किसान व अधेड़ राहगीर की मौत हो गई। रविवार की दोपहर घटना के समय किसान खेतों में मेड़बंदी कर रहा था जबकि राजगीर बारिश से बचने को आम के पेड़ से नीचे खड़ा रहा। मौत की सूचना पर सरायअकिल थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी है। मृतक के घरों में कोहराम मच गया है।

चायल तहसील के पुरखास गांव में आकाशीय बिजली गिरने की पहली घटना में राम चंद्र (25) पुत्र मिठाई लाल खेत में मेड़बंदी के समय चपेट में आ गया। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रामचंद्र के पीछे उसकी पत्नी विनीता, 5 वर्षीय बेटी रागिनी बेसहारा हो गए है। परिवार में रामचंद्र ही कमाने वाला शख्स था। जिससे परिवार का भरण पोषण चलता था। पत्नी विनीता ने बताया, रामचंद्र ने बेटी रागिनी को उसकी मनपसंद पायल दिलाने का वादा किया था। जिसके लिए वह खेतों में रात-दिन एक कर काम करते थे।

तहसील क्षेत्र के अकबराबाद गांव निवासी मूरतध्वज (52) पुत्र रामलखन किसान है। परिवार वालों के मुताबिक रविवार दोपहर वह साइकिल से दवा खरीदने पुरखास गांव आया था। वापस लौटते समय बजहा गांव के पास तेज बरसात होने लगी। भीगने से बचने के लिए मूरतध्वज आम के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया। इसी बीच अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ पेड़ के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। जिसकी चपेट में आकर वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।


इंस्पेक्टर सराय अकिल बीपी त्रिपाठी ने बताया, आकाशीय बिजली से मौत की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है। तहसील प्रशासन को घटना की जानकारी दी गई है। उच्चाधिकारियों के आदेश के क्रम में नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी