प्रयागराज में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया,कई मौते
प्रयागराज में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया,कई मौते
प्रयागराज, 11 जुलाई । जिले में अलग-अलग स्थानों पर रविवार दोपहर बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों समेत दस लोगों की जान चली गई। हादसे में एक अधेड़ के झुलसने की सूचना है। इस दौरान चार बकरियों एवं चार भैंसों की भी मौत हुई है।
पहली घटना शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के करियाकला गांव निवासी कामता प्रसाद उर्फ अमर सिंह (55) पुत्र इन्द्रपाल खेती करके किसी तरह भरण पोषण करता था। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय वह खेत में काम कर रहा था। परिवार के सदस्यों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
दूसरी घटना कोरांव थाना क्षेत्र के भगेसर गांव में बकरी चराने गए छैला बिहारी का बेटा रामराज (13) और पड़ोसी पुष्पेन्द्र (11) पुत्र राजेश की आकाशीय बिजली गिरने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में चार बकरियों की भी जान चली गई। इसी थाना क्षेत्र के पियरी उर्फ महुली गांव में आकाशीय बिजली गिरने से राममूर्ति मिश्रा (55) की जान चली गई। बताया जा रहा है कि वह अपने खेत में काम कर रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
तीसरी घटना के मुताबिक क्षेत्राधिकारी सोरांव ने बताया कि मलाक बेला उर्फ अली बृसिंहपुर रहाइसपुर में खेत में काम कर रही सास एवं बहू की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। इसी तरह मऊआइमा थाना क्षेत्र के नौगीरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति के मरने की सूचना है। बारा थाना क्षेत्र के लोहगरा गांव में आकाशीय बिजली से हरिश्चन्द्र उर्फ छोटू 10 वर्ष पुत्र किस्मत लाल बिन्द की जान चली गई। इसी तरह करछना थाना क्षेत्र के रोकड़ गांव में आकाशीय बिजली से त्रिभुवन पटेल (55) पुत्र राम लखन की जान चली गई। बारा थाना क्षेत्र के रेरा गांव में भी एक व्यक्ति की आकाशीय बिजली गिरने से मौत की सूचना है। मेजा के सोरांव गांव निवासी ओझा 40वर्ष पुत्र देवनारायण आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर विधिक कार्रवाई कर रही है। नवाबगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से चार भैसों की जान जाने की सूचना है।