कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर छात्रों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखा रक्त पत्र
छात्रों ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखा रक्त पत्र
इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने कोचिंग संचालक लूट व मारपीट के आरोप में पंजीबद्ध मारूफ की गिरफ्तारी व उसकी कोचिंग को सील किए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व जिलाधिकारी प्रयागराज को रक्त पत्र लिखा,और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रयागराज से मिलकर कोचिंग में अग्निशमन यंत्र, इमरजेंसी एग्जिट आदि यंत्रो की जांच करने और छात्रों के जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
इस दौरान छात्र नेता नीरज प्रताप सिंह व सत्यम कुशवाहा ने कहा कि घटना को बीते 72 घण्टे से ज्यादा बीत चुके हैं, परन्तु अभी तक मारपीट व लूट के आरोपी कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी नही हुई है
आज हम छात्रों ने रक्त पत्र लिखकर मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार की है, वही छात्रनेता संदीप वर्मा प्रॉक्टर व दुर्गेश सिंह ने कहा कि जब जिला शिक्षा निरीक्षक महोदय ने कोचिंग को अवैध बता दिया है तो आखिर क्यों जिला प्रशासन द्वारा अभी तक कोचिंग को सीज नही किया गया।
इस दौरान पूर्व महामंत्री संदीप यादव झब्बू, बाबुल सिंह,सौरभ बंटी,सत्यम कुशवाहा, दुर्गेश सिंह,चंद्रशेखर अधिकारी,शरद शंकर, अमित द्विवेदी,वैभव सिंह,मो०मसूद,आयुष,आशुतोष, प्रकाश,दिव्यांश प्रताप सिंह, हरिओम सिंह सोमवंशी,विवेक वर्मा,आदि छात्र मौजूद रहे।