प्रयागराज: गांव के विकास की सीढ़ी है जिला पंचायत - सिद्धार्थनाथ सिंह
गांव के विकास की सीढ़ी है जिला पंचायत - सिद्धार्थनाथ सिंह
प्रयागराज, 02 जुलाई । जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के पूर्व नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि गांव के विकास की सीढ़ी जिला पंचायत है।
शुक्रवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में आयोजित कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार है तो जिला पंचायत में भी भाजपा सरकार का अध्यक्ष बनेंगे। कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में विकास के इंजन का पहिया तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद उसमें गति के साथ विकास का मॉडल स्थापित होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में पहले से 21 जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा के निर्विरोध चुने जा चुके हैं। प्रयागराज में भी सभी सदस्यों से अपील है कि गांव की जनता को विकास की मुख्यधारा से जोड़कर प्रयागराज में विकास का मॉडल बनाने में योगदान देने के लिए भाजपा का अध्यक्ष बनाएं।
इसके बाद डॉ. पीयूष दीक्षित, जय शंकर श्रीवास्तव, सतीश गुप्ता, नंद किशोर पासी और शिवाकांत पाण्डेय के आवास पहुंचे। जहां क्षेत्र में हो रहे विकास पर परिचर्चा हुई। जिस पर डॉ. पीयूष दीक्षित ने कहा पिछले चार वर्ष में शहर पश्चिमी का कायाकल्प हो गया।
सेक्टर संयोजक नंद किशोर पासी कहते हैं कि सिद्धार्थनाथ सिंह के कठोर निर्णय के कारण अपराधी शहर छोड़कर भाग गए या फिर जेल की सलाखों में सड़ रहे हैं।
व्यापारी सतीश गुप्ता कहते हैं पहले हम गुंडों द्वारा वसूली से त्रस्त थे, लेकिन अब व्यापारी चैन के साथ अपना व्यापार कर रहा है। अंत में अधिवक्ता सुमित श्रीवास्तव के माता की निधन पर लालविहारा बमरौली पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।