देश में कोई भूखा नहीं सोएगा सरकार है कृत संकल्पित : सांसद केशरी देवी पटेल

देश में कोई भूखा नहीं सोएगा सरकार है कृत संकल्पित : सांसद केशरी देवी पटेल

प्रधानमंत्री निशुल्क राशन वितरण योजना के अंतर्गत शहर पश्चिम विधानसभा के लूकरगंज क्षेत्र जीटी रोड स्थित में गुरुप्रसाद( भोला ) सस्ते गल्ले की दुकान पर आज राशन कार्ड धारकों को निशुल्क प्रति यूनिट 5 केजी राशन का वितरण कार्य फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल ने उपस्थित होकर शुभारंभ किया, उन्होंने उक्त अवसर पर कहा कि सभी देशवासी हमारे भाई बहन हैं इनका दुख सुख सब हम लोगों का है उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के बच्चे बच्चे की चिंता दिन रात कर रहे हैं उनकी खुशहाली के लिए और कोई जनहानि ना हो इसके लिए वह अत्यधिक परिश्रम भी कर रहे हैं कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए यह देश के मुखिया होने के नाते सरकार की जिम्मेदारी है और इसके लिए सरकार भी कृत संकल्पित है

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति की उपस्थिति में कहा कि किसी भी गरीब का हक मारा गया और भ्रष्टाचार की शिकायत आई तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई दुकानदार के खिलाफ होगी l उन्होंने कहा कि आपदा का समय है इसे अवसर बनाने का प्रयास ना किया जाए तो ही अच्छा होगा और मानवता भी जिंदा रहेगी lकार्ड धारक एवं लाभार्थी रंजीता शर्मा उमा देवी नीतू सिंह रीना भारतीय रेनू चौरसिया एवं आशा देवी सहित आदि रही l


 

उक्त अवसर पर भाजपा महानगर महामंत्री एवं जिला अध्यक्ष राशन वितरण संघ रमेश चंद पासी महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता संजीद अंसारी पार्षद एवं सांसद मीडिया प्रभारी पवन श्रीवास्तव विजय पटेल शरद केसरवानी अनूप जायसवाल प्रदीप पाल अन्नपूर्णा चंद्रा पूनम द्विवेदी अनीता मिश्रा उपस्थित रहे l