पाँच वक़्त की नमाज़ मे भी है योगा का प्रारुप फिर भी करें योगा रहें निरोग: मो०शारिक़
पाँच वक़्त की नमाज़ मे भी है योगा का प्रारुप फिर भी करें योगा रहें निरोग (मो०शारिक़)
समाजवादी पार्टी के ओर से अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर नैनी मे प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा मो०शारिक़ के आवास पर योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी की देख रेख मे योग दिवस पर कोरोना जैसे संक्रमण मे योगा से निरोग रहने का मूलमंत्र समझाया गया।कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए शारीरिक दूरी के साथ पाँच पाँच की संख्या मे लोगों ने योगा किया।सपा प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार पाँच वक़्त की नमाज़ भी योगा का बेहतरीन नमूना है।योगा को धार्मिक आधार पर नहीं देखना चाहिये सब को योगा करना चाहिये।मो०शारिक़ ने कहा मुसलमान बरसों से पाँच वक़्त की नमाज़ मे शामिल अराकान के द्वारा प्रतिदिन प्राताकाल से योगा करता चला आ रहा है।वहीं कोरोना जैसी महामारी मे जहाँ गाईड लाईन के अनुसार हाँथ और मुँह को साफ रखने की बात कही जाहरही है तो नमाज़ से पहले होने वाले वज़ू भी इसी का हिस्सा है जो नमाज़ से पहले हर मुसलमान फर्ज़ समझ कर करता है।
योग गुरु मुंतज़िर रिज़वी ने बड़ी तल्लीनता के साथ विभिन्न प्रकार के योग से शरीर को मिलने वाले फायदे से अवगत कराया।