बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
बेथनी कॉन्वेंट स्कूल नैनी तथा क्षेत्रिय लोक संपर्क ब्यूरो सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के साथ मे 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर घर-घर तक पहुँचाकर योग महापर्व मनाया गया..
प्रिंसिपल सिस्टर शिल्पा ने निदेशक सूचना प्रसारण मंत्रालय प्रयागराज रिज़वी तथा विशिष्ट अतिथि मिस नाज़िया नफ़ीस का स्वागत पुष्प गुच्छ दे कर किया..
निदेशक रिज़वी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम बेथनी कॉन्वेंट स्कूल में इस साल आयोजन कर के बहोत खुशी हो रही है बेथनी स्कूल प्रयागराज के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक है और आज उन्होंने साबित कर दिया कि ऐसा क्यों है कार्यक्रम अच्छी तरह से आयोजित किया गया है और शिक्षको ने उत्कृष्ट तैयारी की थी दैनिक जीवन में योग बहुत जरूरी है सभी को एक घंटा योग को देना चाहिए..
विशेष अतिथि मिस नाजिया नफीस ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए प्रिंसिपल शिल्पा को बधाई दी..
प्रीति सिंह और दीपक कुमार ने सभी 2700 छात्रों के साथ लाइव योगाभ्यास का प्रदर्शन किया जिसमें कई माता-पिता भी शामिल हुये..
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद साबिर शारीरिक शिक्षा शिक्षक द्वारा किया गया ..
प्रिंसिपल सिस्टर शिल्पा ने सभी अतिथि को धन्यवाद देते हुये बताया कि इस साल वर्चुअल रूप से लाइव हुए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिसमे स्कूल के 2700 छात्रों ने अपने परिवार के साथ भाग लिया इस साल हम #Yoga At Home #Yoga With Family के विषय के साथ योग दिवस मनाया . लाइव प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब द्वारा साझा किया गया ताकि यह जनता से जुड़ सके...