उत्तर प्रदेश गल्ला सस्ता विक्रेता परिषद का प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा

उत्तर प्रदेश गल्ला सस्ता विक्रेता परिषद का प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा

उत्तर प्रदेश गल्ला सस्ता विक्रेता परिषद का प्रतिनिधि मंडल कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह से मिलकर ज्ञापन पत्र सौंपा
प्रयागराज 23 मार्च,2021।
सस्ता गल्ला वितरण प्रणाली प्रयागराज के रमेश पासी भाजपा महानगर महामंत्री के नेतृत्व में 11 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री  सिद्धार्थ नाथ सिंह से राजापुर निज आवास पर मिले।
सस्ते गल्ले वितरण प्रणाली में वितरकों ने हो रहे आर्थिक नुकसान से रूबरू कराते हुए एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें उत्तर प्रदेश गल्ला सस्ता विक्रेता परिषद अवगत ने कराया कि दुकानदारों का बकाया भाड़ा अप्रैल 2010 से फरवरी 2016 तक संभागीय खाद्य नियंत्रक से भुगतान आज तक नहीं हुआ है। मांग पत्र के जरिये कैबिनेट मंत्री से आग्रह किया कि आयुक्त कार्यालय द्वारा शासन को प्रेषित कमीशन अन्य राज्यों की तरह कम से कम 200 रुपए किया जाए। यह मांग किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत जो सुविधाएं अन्य राज्यों में सस्ते गल्ले दुकानदारों को मिल रही है वही उत्तर प्रदेश में भी लागू किया जाए जैसे मानदेय,भाड़ा, बिजली का खर्च,खाद्य पदार्थ तौलने वाले खर्च आदि शामिल है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि प्रयागराज में ज्यादातर सस्ते गल्ले दुकानदारों के पास ई-पाश मशीनें खराब है उन्हें तुरंत बदला जाए।मशीन खराब होने से ग्राहकों को समय पर वितरण न होने से जलालत झेलना पड़ता है।

कैबिनेट मंत्री ने संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी)प्रयागराज से दूरभाष पर उत्तर प्रदेश उचित दर विक्रेता परिषद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर वार्ता किया, दुकानदारों को बकाया भाड़ा न मिलने पर नाराजगी व्यक्त किया और कहा प्राथमिकता के साथ शासनादेश के अनुसार भुगतान करें।
प्रतिनिधि मंडल में रमेश पासी के साथ संजीद अंसारी,शंकर प्रजापति,सुनील केसरवानी, ठाकुर अमला सिंह,सतीश सोनकर, राकेश भाटिया,सत्येंद्र कुमार जायसवाल, मो0 साबिर,प्रदीप पाल,प्रमोद साहू रहे। इससे पहले ललिता शास्त्री स्नेही सेवा संस्थान के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। फिर जनसुनवाई में जनता की समस्याओं को सुना सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। तदुपरांत सीआईआई नार्थ एनुअल मीटिंग एंड कॉन्फ्रेंस में सीआईआई यूपी स्टेट हेड आलोक शुक्ला के साथ वर्चुअल संवाद किया।