कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी व कोचिंग सीज के लिए 2 जनवरी से छात्र करेंगे आमरण अनसन

कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी व कोचिंग सीज के लिए 2 जनवरी से छात्र करेंगे आमरण अनसन

कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी व कोचिंग सीज के लिए 2 जनवरी से छात्र करेंगे आमरण अनसन

लूट वमारपी गाली गलौज में मुकदमा दर्ज होने के 48 घंटे बाद भी क्लाइमैक्स कोचिंग संचालक मारूफ की गिरफ्तारी न होने की वजह से छात्र नेताओं में काफी रोष है आज सामूहिक उपवास के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए छात्र नेता नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि कोचिंग संचालक के रूप में माफिया मारूफ की गिरफ्तारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है और प्रशासन का यही रवैया रहा तो छात्र सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होंगे सामूहिक उपवास में सम्मिलित हुए एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष एवं छात्र संघ उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब प्रशासन स्वतः ही महामारी एक्ट पर मुकदमा दर्ज करके यह माना है कि क्लाइमैक्स कोचिंग में कोविड-19 के गाइडलाइंस का पालन नहीं किया जा रहा है तो अब तक कोचिंग क्यों सीज नहीं किया जा रहा है अगर प्रशासन यूं ही ढुलमुल रवैया रखा तो हम सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे इस विरोध प्रदर्शन में शामिल सत्यम कुशवाहा ने भी कोचिंग संचालक की गिरफ्तारी न करने पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी

इस दौरान वरिष्ठ नेता जिया कुनैन रिजवी बाबुल सिंह अमित राणा अजीत विधायक सत्यम कुशवाहा संदीप वर्मा दुर्गेश सिंह जितेंद्र राज शरद संकर चंद्र शेखर अधिकारी,अक्षय क्रांतिवीर, हरिकेश हैरी आदि छात्र और छात्रनेता मौजूद रहे हैं।