प्रयागराज की ज़ैनब ने आईआईटी-जेईई गर्ल्स विंग में किया टॉप
ज़ैनब मलिक ने बढ़ाया प्रयागराज का गौरव*
आईआईटी-जेईई मे प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक के ग्रल्स विंग में टॉप करने पर दी गई बधाई
कस्टम/जीएसटी सुप्रीटेंडेंट ताहिर मलिक की बेटी ज़ैनब मलिक ने आईआईटी-जेईई ग्रल्स कैटेग्री मे प्रयागराज मे टॉप करने पर जहाँ प्रयागराज का सम्मान बढ़ाया वहीं तमाम सामाजिक संगठनों व राजनीतिक दलों के लोगों ने प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक सहित उनके पिता ताहिर मलिक व माता नसरीन मलिक को बेटी की इस उपल्बधि पर बधाई दी।
दरियाबाद निवासी ताहिर मलिक भी नेशनल टेनिस प्लेयर हैं।वहीं इनके पिता भी कस्टम विभाग मे कार्यरत रहते हुए टेनिस के बेहतरीन खिलाड़ी थे।ज़ैनब मलिक ने जीएचएस से पढ़ाई करते हुए आईसीएससी बोर्ड मे 96% अंक से उत्तीरण व वर्तमान ईआईटी जेईई मे 98.98% अंक हासिल कर प्रयागराज मे टॉप किया।
समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन, प्रोफेसर आफताब आलम,सै०मो०अस्करी,गौरव द्ववेदी,औन ज़ैदी,जॉन ज़ैदी सहित तमाम लोगों ने प्रयागराज का नाम रौशन करने वाली प्रयागराज की बेटी ज़ैनब मलिक व परिजनों की बधाई दी।