शहीद दिवस पर NSUI ने वेबिनार का किया आयोजन,शहीदों को किया याद
शहीद दिवस पर NSUI ने वेबिनार का किया आयोजन,शहीदों को किया याद
NSUI इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा शहीद दिवस के दिन एक वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक अलका लांबा ने आजाद भारत मे भगत सिंह की वैचारिकता विषय पर अपना व्यख्यान दिया।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता अलका लांबा ने आजाद भारत में भगत सिंह की वैचारिकता विषय पर अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के हम युवाओं को भगत सिंह जी जैसे क्रांतिकारियों से प्रेरणा लेकर आज के समय मे देश में भय,भूख और बेरोजगारी के खिलाफ लड़ना चाहिए।
वेबिनार में छात्रा ज्योत्सना के सवाल की आज के समय भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू की प्रासंगिकता किस प्रकार है का जवाब देते हुए अलका लांबा ने कहा कि ठीक उसी प्रकार प्रासंगिक है जिस प्रकार पूरे देशभर में छात्र अपनी नौकरियों और रोज़गार के लिए लड़ रहा है और उसे राजद्रोह के तहत जेल में डाल दिया जाता है,परंतु छात्र-नौजवान अपनी लड़ाई से पीछे नही हटता है, ये सब इसलिए संभव हो पा रहा है क्योंकि हमते देश के छात्रों-नौजवानों के प्रेरणास्रोत भगत सिंह है।वेबिनार में प्रयागराज में लगातार हो रही आत्महत्याओं पर और आत्महत्याओं के रोकथाम पर चर्चा की गई।इस वेबिनार की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा ने की। व धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष अक्षय यादव क्रांतिवीर ने किया। इस वेबिनार में मुख्य रूप से NSUI प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव,ईकाई अध्यक्ष सत्यम कुशवाहा,प्रदेश सचिव हरिकेश हैरी,अजय पांडे, अभिषेक द्विवेदी,प्रवक्ता अकांक्षा मिश्रा,वैभव सिंह,अमित द्विवेदी,विवेक वर्मा,हरिओम सिंह,मुरारी यादव,ज्योत्सना,श्वेता,नैंसी, अभिषेक गहरवार,जीत सिंह,दीपक, धीरेंद्रसहित सैकड़ों छात्र मौजूद रहे