शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मिंटो पार्क में संगोष्ठी का आयोजन
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में मिंटो पार्क में संगोष्ठी का आयोजन
शहीद दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा सन्गठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं एनएसयूआई कांग्रेस के राष्ट्रीय संयोजक निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा के नेतृत्व में युवाओं ने मदन मोहन मालवीय मिंटो पार्क प्रयागराज में संगोष्ठी का आयोजन किया।
जिसकी अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव शिवम प्रताप सिंह ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की तस्वीर पर अध्यक्ष निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा से माल्यार्पण करवाकर कार्यक्रम की शुरुआत की..!!
निखिल श्रीवास्तव स्वतंत्र युवा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को पहले भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु की जीवनगाथा व संघर्ष से परिचित कराया उसके पश्चात उन सभी लोगों के साथ शिक्षा के मूल्य विषय पर चर्चा की..उन्होंने शिक्षा नौकरी ही नहीं अपितु जीवन के सभी लक्ष्य को हासिल करने का तरीका होना बताया...उन्होंने भगत सिंह के उस चरित्र चित्रण को जीवन में निहित करने की बात भी कि जिससे पूंजीवाद के ख़िलाफ़ सशक्त लड़ाई लड़ी जा सकती है..!! और पूंजीवाद मुर्दाबाद, इंकलाब जिंदाबाद के नारों से अपने व वहां मौजूद लोगों के हौसलों को मजबूत किया।
छात्र सौरभ चौरसिया ने शहीदों के ऊपर कविता पाठ कर युवाओं को परिस्थितियों का मूल्यांकन करने की बात की...वहीं शिवम सिंह ने शहीद भगत सिंह के मां के द्वारा गाया हुआ गीत गाकर युवाओं को अपने देश के प्रति राष्ट्रभक्ति उत्सर्जित करने की बात की..संयोजक जिला संयोजक मिर्जापुर ओमकार शास्त्री ने भी भगत सिंह से जुड़ी कई गाथाएं संगोष्ठी में बताई।
वहां उपस्थित सभी युवाओं ने एक एक करके अपने सम्बोधनों से युवाओं को पूंजीवाद के खिलाफ एक मजबूत कड़ी बनने को प्रेरित किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अर्चना गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रतीश सिंह अनुज, जिलाध्यक्ष गंगापार प्रयागराज किशन पांडेय, जिलाध्यक्ष गाजीपुर वैभव सिंह अनजान, भदोही जिला संयोजक निशांत शुक्ला, मिर्जापुर जिला संयोजक ओंकार शास्त्री,शिवांश पांडेय, रमन निषाद, नीरज शर्मा, मंगला शर्मा, सरिता यादव, शालिनी सोनकर, सच्चिदानंद दिवेदी, धर्मेंद्र तिवारी, उत्कर्ष पांडेय, सौरभ चौरसिया समेत कई युवा साथी मौजूद रहे..!!