प्रयागराज न्यूज़ ने उठाए जनता के सवाल, मेयर अभिलाषा गुप्ता ने दिए जवाब
प्रयागराज न्यूज लगातार जनता की समस्याओं को अपनी वेबसाइट पर उठाता रहा है। बारिश की वजह से कई जगह पानी जमा होनी की शिकायतें आ रही है ऐसे कई सवालों को मेयर अभिलाषा गुप्ता ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जलभराव की असली वजह से नालों की सफाई है वो हमनें करवाई थी लेकिन नालों में कूड़ा डालने वालों की वजह से कई जगह जलभराव हुआ है। मेयर ने लोगों से अपील की लोग नालों को कूड़दान न समझे। उसमें केवल गंदा पानी ही जाने दें नहीं तो वो जाम हो जाएंगे।
मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि करेली में जलभराव की असल वजह है ससुर खदेरी नदी पर लोगों ने मकान बना डाले हैं जिससे नदी को बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रकृति से छेड़खानी करेंगे तो लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। नालियों की साफ सफाई की जा रही है। मेयर अभिलाषा गुप्ता ने कहा कि गंगोत्री नगर में नालों के लिए जल्द व्यस्था की जाएगी और टेंडर निकाला जा रहा है और सालभर के अंदर व्यवस्था हो जाएगी। स्ट्रीट लाइट की दिक्कत को भी जल्द सुलझा लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गाय रखना है तो उसके लिए अच्छी तरह से व्यवस्था करें। गाय का गोबर उठाने की व्यवस्था की गई है उसे नाली में न बहाएं नहीं तो नालियां जाम हो जाएंगी। मेयर ने कहा कि कोई भी शिकायत है मैं आपके लिए हमेशा तैयार हूं।
सोशल मीडिया के जरिए मुझसे संपर्क कर सकते हैं। किसी भी वार्ड में कोई भी समस्या हो तो मुझ बता सकते हैं। मेरे फेसबुक पर या मुझे फोन पर जानकारी दे सकते हैं।