ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से कराये जाने के दिये निर्देश

सर्वे के दौरान चिन्हित प्रत्येक लक्षणयुक्त वाले लोगो की अनिवार्य रूप से टेस्टिंग कराये जाने के दिये निर्देश

ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से कराये जाने के दिये निर्देश

16 मई, 2021 प्रयागराज।
मण्डलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आईसीसीसी में कोविड-19 की रोकथाम, बचाव एवं व्यवस्था के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियों को और प्रभावी ढंग से सक्रिय करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मेें डोर-टू-डोर सर्वे की कार्यवाही में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान लक्षणयुक्त व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए शत-प्रतिशत उनकी टेस्टिंग अनिवार्य रूप से करायी जाये। उन्होंने ट्रैकिंग, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जोर दिया। कहा कि निगरानी समितियों को पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट उपलब्ध करायी जाये, जिससे कि डोर-टू-डोर सर्वे के समय जो भी लक्षणयुक्त वाले व्यक्ति मिले, उनकों उसी समय मेडिकल किट उपलब्ध करा दी जाये, साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोगो की डाटा फीडिंग भी अनिवार्य रूप से करा ली जाये। मण्डलायुक्त ने होम आइशोलेशन में रह रहे मरीजों से अनिवार्य रूप से फोन के माध्यम से बातचीत करके उनके स्थिति के बारे में नियमित रूप से जानकारी लिये जाने के लिए कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी चिन्हित लोगो से बातचीत करके उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली जाये। मण्डलायुक्त ने ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सैनेटाइजेशन एवं साफ-सफाई का कार्य नियमित रूप से कराये जाने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने गंगापार एवं यमुनापार क्षेत्र में लगाये जाने वाले आॅक्सीजन प्लांट की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कार्य को तेजी से कराये जाने का निर्देश दिया है।


मण्डलायुक्त ने चिल्डेªन अस्पताल में कोविड-19 की टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है, जिससे कि बच्चों की जांच वहीं पर तत्काल हो जाये ओर उसके अनुसार उनके उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने चिन्हित सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में बच्चों के बेड सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। मण्डलायुक्त ने ब्लैक फंगस के उपचार हेतु दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होंने सभी सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड प्रसार को रोकने में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये, इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें एवं कार्यवाही प्रभावी ढंग से सुनिश्चित की जाये।

इस अवसर पर जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, पीडीए के उपाध्यक्ष अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त रवि रंजन, मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी  प्रभाकर राय, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाॅ0 एस0पी0 सिंह सहित सभी  अपर जिलाधिकारीगणों के अलावा चिकित्सकगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।