वैक्सीन विदेश भेजने वाले पोस्टर में FIR, राहुल-प्रियंका बोले- हमें करो गिरफ्तार
कोरोना की वैक्सीन को लेकर दिल्ली के कई इलाकों में पोस्टर लगने के मामले में दिल्ली पुलिस ने एक दर्जन लोगों की गिरफ्तारी की है। और 25 लोगों पर FIR दर्ज की गई है। गिरफ्तार होने वालों में मजदूर तबके के लोग हैं। रिक्शावाले के साथ ही प्रिंटिंग प्रेसवाले को भी गिरफ्तार किया गया है। पोस्टर लगानेवाले मजदूरों ने कहा कि इन लोगों को पोस्टर लगाने के लिए पैसे दिए गए। उन्हें पोस्टर मिले और उन्होंने लगा दिए। ये पोस्टर दिल्ली के खजूरी, कल्याणपुरी, दयालपुर, भजनपुरा, मंगोलपुरी, मोती नगर, कीर्ति नगर, मंगोलपुरी में लगाए गए थे। पोस्टर में लिखा था कि 'मोदी जी आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी' पोस्टर में सिर्फ ये लिखा था किसी का नाम नहीं था। इस मामले में सियासत तेज हो गई है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर पीएम मोदी के के खिलाफ पोस्टर लगा दिए हैं। इनका कहना है कि हमें भी गिरफ्तार करो।