कर्नाटक में चक्रवात तूफान से 4 की मौत, गुजरात की तरफ बढ़ा 'तौकते'

कर्नाटक में चक्रवात तूफान से 4 की मौत, गुजरात की तरफ बढ़ा 'तौकते'

चक्रवाती तूफान तौकते लगातार मजबूत हो रहा है। कर्नाटक में तौकते तूफान से चार लोगों की मौत हुई जबकि 43 गांव प्रभावित हुए हैं। कर्नाटक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण KSDMA ने कहा कि चक्रवात तौकते के कारण 24 घंटों में 6 जिलों में भारी बारिश हुई है। चक्रवात तूफान अब गुजरात तट की तरफ बढ़ रहा है। राज्य में NDRF की 24 टीमें लगाई गई है। वहीं महाराष्ट्र में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पूरे कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के पहाड़ी इलाकों में सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है।

चक्रवात तूफान से निपटने के लिए भारतीय वायुसेना, नौसेना और NDRF को तैयार रहने को कहा गया है।