गौतम अडाणी ने 17 दिन में 17.3 अरब डॉलर गंवाये, 14वें से 21वें स्थान पर लुढ़के

गौतम अडाणी ने 17 दिन में 17.3 अरब डॉलर गंवाये, 14वें से 21वें स्थान पर लुढ़के

गौतम अडाणी ने 17 दिन में 17.3 अरब डॉलर गंवाये, 14वें से 21वें स्थान पर लुढ़के

नई दिल्ली, 01 जुलाई । जून का महीना भारतीय उद्योगपति और एशिया के तीसरे सबसे बड़े रईस गौतम अडाणी के लिए अच्छा नहीं रहा। जून के महीने में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में आई गिरावट ने गौतम अडाणी की व्यक्तिगत संपत्ति (नेटवर्थ) में भी काफी कमी कर दी है। सिर्फ 1 महीने की अवधि में ही गौतम अडाणी दुनिया के 14वें सबसे रईस व्यक्ति के स्थान से फिसल कर 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इतना ही नहीं सिर्फ 17 दिन की अवधि में ही गौतम अडाणी के नेटवर्थ में करीब 17.3 अरब डॉलर की कमी आ गई है।

गौतम अडाणी का नेटवर्थ 14 जून तक 77 डॉलर के स्तर को पार कर चुका था जिसकी वजह से गौतम अडाणी दुनिया के 14वें सबसे रईस व्यक्ति बन गए थे। उनका नेटवर्थ भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी से सिर्फ 3 अरब डालर कम रह गया था। इसी वजह से इस तरह की चर्चा भी शुरू हो गई थी कि अगर अडाणी ग्रुप की कंपनियों की आगे बढ़ने की रफ्तार जारी रही तो आने वाले कुछ दिनों में ही गौतम अडाणी नेटवर्थ के मामले में मुकेश अंबानी को भी पीछे छोड़ देंगे। 14 जून के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयर में जिस तरह भगदड़ की स्थिति बनी, उसके कारण गौतम अडाणी के नेटवर्थ में लगातार कमी आती चली गई। इसके कारण सिर्फ 17 दिन के अंदर ही गौतम अडाणी का नेटवर्थ 17.3 अरब डॉलर यानी लगभग 1,28,720 करोड़ रुपये कम हो गया। 

गौतम अडाणी 14 जून तक दुनिया के 14वें सबसे रईस व्यक्ति होने के साथ ही एशिया और भारत के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति भी थे। नेटवर्थ में आई इस कमी के कारण दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में वह 14वें स्थान से लुढ़क कर 21वें स्थान पर पहुंच गए जबकि एशिया के सबसे रईस व्यक्तियों की सूची में वह दूसरे से तीसरे स्थान पर लुढ़क गए। 
बुधवार को भी अडाणी ग्रुप की सभी छह कंपनियों के शेयरों में गिरावट की स्थिति बनी रही। आज अडाणी ट्रांसमिशन के शेयर में 5 फीसदी, अडाणी ग्रीन एनर्जी के शेयर में 0.09 फीसदी, अडाणी टोटल गैस के शेयर में 5 फीसदी, अडाणी पावर के शेयर में 2.74 फीसदी, अडाणी इंटरप्राइजेज के शेयर में 1.10 फीसदी और अडाणी पोर्ट्स के शेयर में 1.02 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

फिलहाल गौतम अडाणी 59.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के 21वें सबसे अमीर व्यक्ति के स्थान पर बने हुए हैं, जबकि भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी 80 अरब डालर की संपत्ति के साथ दुनिया के 12वें सबसे रईस व्यक्ति बने हुए हैं। दुनिया के रईस लोगों की इस सूची में सबसे पहला नाम ऐमेजॉन के जैफ बेजॉस का है, जिनका नेटवर्थ 199 अरब डॉलर का है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 186 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे दूसरे सबसे रईस हैं।