तालिबान की जीत का जश्न मनाने वालों पर नसीरुद्दीन शाह का वार
नसीरुद्दीन ने कहा - खुद से पूछे, मजहब में सुधार चाहिए या वहशीपन
मुंबई, 01 सितम्बर। मशहूर फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर तालिबान का समर्थन करने वाले भारतीय मुसलमानों पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने जारी वीडियो में कहा है कि भारतीय मुसलमानों को खुद अपने आपसे पूछना चाहिए कि उन्हें अपने मजहब में सुधार चाहिए या वहशीपन।
नसीरुद्दीन शाह ने वीडियो में कहा है कि भारतीय इस्लाम पूरे विश्व के इस्लाम से हमेशा अलग रहा है। उन्होंने कहा कि खुदा वह समय न लाएं कि हिंदुस्तानी मुसलमान इतना बदल जाए कि जिसे हम पहचान न सके। शाह ने वीडियो में कहा है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सत्ता की वापसी ही पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय है लेकिन इस पर भारतीय मुसलमानों के एक तबके का जश्न मनाना कम खतरनाक नहीं है।
उन्होंने कहा कि जो तालिबान की जीत का जश्न मना रहे हैं उन्हें खुद विचार करना चाहिए कि वे आखिर क्या चाहते हैं। अपने धर्म में सुधार, आधुनिकता, नवीनता उन्हें चाहिए या पिछले कई सदियों से चला आ रहा वहशीपन उन्हें चाहिए।
नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि मिर्जा गालिब ने बहुत पहले ही कहा है कि मेरे भगवान के साथ मेरा रिश्ता अनौपचारिक है। मुझे सियासी मजहब की जरूरत नहीं है।