अखिलेश यादव के जन्मदिन पर प्रयागराज मे केक काटने के साथ मास्क व छाता बाँटा गया
कहीं हवन पूजन हुआ तो वहीं इमामबाड़ा बड़ा ताज़िया पर मुस्लिम समुदाय ने दिर्घायु की मांगी दुआ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के ४८ वें जन्म दिन पर प्रयागराज मे जगहाँ जगहाँ केक काटा गया तो वहीं खाद्ध सामाग्री व पके भोजन के पैकेट भी ग़रीबो मे बाँटे गए।महानगर मे हुए विविध आयोजनो मे सपाईयों ने जम कर अपने नेता का जन्मदिन हर्षोउल्लास के साथ मनाया।चौक महानगर कार्यालय पर हरे लाल ग़ुब्बारे से सजावट कर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने दो पाउण्ड का केक काटा।महासचिव रवींद्र यादव के संचालन मे दूकान्दारो व राहगीरों मे मास्क व मिष्ठान,केला व बिस्किट के पैकेट वित्रित किया गया।चन्द्र शेखर आज़ाद पार्क मे सपा अल्फसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद अब्बास रिज़वी,मो०तहज़ीब व मुलतान हुसैन.की ओर से विशाल सपाई रंग मे बना केक काटा गया और छोटे बच्चो को केक खिलाकर अखिलेश यादव की सेहत व सलामती की दूआ की गई।वहीं पर लगभग दो सौ लोगों को छाता भी बाँटा गया।
शहर पश्चिम के भगलपूर गाँव की मलिन बस्ती मे एससीएसटी समाज के लोगों मे मुशीर अहमद व वीरु पासी की ओर से केक काटने के साथ पके भोजन के पैकेट व दूध के पैकेट ग़रीबों व ज़रुरतमन्दो मे बाँटे गए।युवा नेता मयंक यादव जोंटी की ओर से मुण्डेरा मे भव्य आयोजन मे केक काटने के साथ वस्त्र का वित्रण किया गया।सपा नेत्रि ऋचा सिंह की ओर से चक निरातुल मे ग़रीब बस्ती मे मेडिकल चेक कैम्प लगा कर जहाँ लोगों का जाँच की गई वहीं मुफ्त मे दवाईयों का वितरण खाद्ध सामान के साथ वस्त्र भी बाँटा गया।वरिष्ठ सपा नेता वज़ीर खान के नेत्रित्व मे पूर्व सांसद नागेन्द्र पटेल पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना,मुज़फ्फर बाग़ी सहित अनेको मुस्लिम युवाओं ने बड़ा ताज़िया इमाम बाड़ा पर फूल चढ़ा कर अखिलेश यादव के सेहत व सलामती की दूआ मांगी।
नैनी मे सपा अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो० शारिक़ द्वारा साईकिल रैली निकाली गई। वहीं ग़रीब बस्ती मे व झोपड़ी मे रहने वालों को राशन आदि के साथ तरहा तरहा के उपहार बाँटे गए।राँबिन लोहिया द्वारा आरकन्या चौराहे पर केक काट कर जन्मदिन मनाया गाय ।बालसन चौराहे पर दिनेश यादव के नेत्रित्व मे केक काट कर अखिलेश का जन्मदिन मनाया गया।सौरभ यादव रामा द्वारा भी आयोजन किया गया। महिला महानगर अध्यक्ष मंजू यादव द्वारा साहित्यिक संगोष्ठी आयोजित की गई।
सभी आयोजन मे सय्यद इफ्तेखार हुसैन ,रवींद्र यादव रवि,विजय वैश्य,इसरार अन्जुम,महेन्द्र निषाद,मोईन हबीबी,मो०मुजीब,रेहान अहमद,महबूब उसमानी,मो०ग़ौस,ओ पी यादव,अभिमन्यु पटेल,विक्रम पटेल,रमाकान्त पटेल,नेपाल सिंह पटेल,इन्दू यादव,मंजू यादव,प्रतिमा रावत,रीता मौर्या,सुनीता कैथवास,सै०मो०अस्करी,शाहिद प्रधान,मो०तहज़ीब,मुलतान हुसैन,सैफ फरीदी,मशहद अली खाँ,मो०ज़ैद,अब्दुल समद,औन ज़ैदी,राकेश वर्मा,भोला पाल,नन्द लाल नन्दा,वक़ार अहमद,संतोश केसरवानी,मो०असद,मो०अज़हर,आकिब जावेद खान,जय भारत यादव,लक्षमन यादव,मो०हसीब,सै०मो०हामिद,आसिफ हुसैन,शबी हसन,आसिफ अन्सारी,शहनवाज़ हुसैन,अब्दुल्ला तेहामी,श्यामू यादव,मो०हमज़ा,अब्दुल अहद,अंकित जयसवाल,संतोष निषाद,महेष निषाद, समेत सैकड़ो सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।