प्रयागराज में प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर सामूहिक मुंडन
आज टेट-सीटेट पास प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती को लेकर अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया। युवा प्रशिक्षु ने अपना मुंडन कराकर सरकार की तरफ अपना ध्यान खींचने की कोशिश की। इनका कहना है कि 2 जून से लेकर 30 जून तक हम लोग ऐसे मुंडन कराते रहेंगे। और अगर सरकार ने हमारी बात नहीं मानी तो विधानसभा के सामने ऐसा करेंगे। प्रयागराज के संगम तट से आज इसकी शुरुआत की गई। पिछले 6 महीने से हम लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं। उन्होंने हमारी संख्या करीब 10 लाख है और अगर हमारी बात नहीं मानी गई तो अगले विधानसभा चुनाव में इसका असर सरकार को देखने को मिलेगा।