5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना

5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बना

उत्तर प्रदेश 5 करोड़ कोरोना टेस्ट करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। योगी सरकार टेस्ट, ट्रैकिंग और ट्रीट की नीति पर तेजी से काम कर रही है जिसकी वजह से कोरोना को नियंत्रित करने में कामयाबी मिली है। यूपी में कोरोना की रिकवरी दर 97.1 प्रतिशत पहुंच गई है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के सिर्फ 1500 नए केस मिले हैं। जबकि 3.32 लाख टेस्ट किए गए हैं। राज्य में मंगलवार से सभी जिलों में 18 से 45 साल के लोगों के लिए टीकारण अभियान शुरू हो गया है और पहले दिन करीब 1.55 लाख युवाओं ने टीकाकरण कराया हालांकि 1.70 लाख का सरकार ने लक्ष्य रखा था।