ई-नाम पर 'किसानों का भरोसा बढ़ा है' : प्रधानमंत्री मोदी

ई-नाम पर 'किसानों का भरोसा बढ़ा है' : प्रधानमंत्री मोदी

ई-नाम पर 'किसानों का भरोसा बढ़ा है' : प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 1 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ई-नाम पर 'किसानों का भरोसा बढ़ा है। मोदी गुरुवार को 'डिजिटल इंडिया' के छह वर्ष पूरा होने पर 'डिजिटल इंडिया' अभियान के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद कर रहे थे।
प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में डिजिटल इंडिया की शुरुआत 6 साल पहले पहली जुलाई को हुई थी। मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि किसानों के जीवन में भी डिजिटल लेनदेन से अभूतपूर्व परिवर्तन आया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को एक लाख 35 करोड़ रुपये सीधे बैंक अकाउंट में जमा किए गए हैं। डिजिटल इंडिया ने वन नेशन, वन एमएसपी की भावना को भी साकार किया है।
संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र के एक किसान प्रह्लाद बोरघड़ से बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बताया कि कैसे ई-नाम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट) प्लेटफॉर्म ने उनके जैसे छोटे किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य दिलाने में मदद कर रहा है। उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई परेशानी नहीं हुई।
बोरघड़ ने कहा, "हम 2018 से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमें अपनी उपज का अधिक मूल्य मिल रहा है और हम इसे आसानी से बेचने में सक्षम हैं।" डिजिटल पहल ने परिवहन पर बोझ कम कर दिया है क्योंकि उनके जैसे किसानों को कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि किसानों को ई-नाम से लाभ मिल रहा है। किसान और डीलर दोनों ही ई-नाम से बेहतर कीमत और व्यापक पहुंच का लाभ उठाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि ई-नाम की शुरुआत 14 अप्रैल 2016 को हुई थी जिसके तहत पंजीकृत होकर किसान अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त कर सकता है और अपनी देश में जहां भी चाहे वहां बेच सकता है।