हिमाचल प्रदेश में फिर हिली धरती, मंडी में 3.4 की तीव्रता का भूकंप
हिमाचल प्रदेश में फिर हिली धरती, मंडी में 3.4 की तीव्रता का भूकंप
शिमला, 20 नवम्बर । हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर धरती हिल गई। शुक्रवार रात 1 बजकर 38 मिनट पर मंडी जिला में कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.4 मापी गई। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि भूकंप का केंद्र मंडी जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम की ओर 31.23 अक्षांश और 76.37 देशांतर पर जमीन की सतह से पांच किलोमीटर गहराई में रहा। भूकंप से नुकसान की जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
गौरतलब है कि 15 नवम्बर को चंबा जिो में भी इतनी ही तीव्रता का भूंकप आया था। इससे पहले 9 नवम्बर को किन्नौर में 4.4 की तीव्रता का भूकंप आया था। 25 अक्टूबर को राजधानी शिमला में 2.1 की तीव्रता के भूकंप के झटके लगे थे। हिमाचल प्रदेश भूंकप के लिहाज से अति संवेदनशील जोन चार और जोन पांच में आता है। वर्ष 1905 के भूंकप में कांगड़ा और चंबा जिलों में 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे।