पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं तो मंहगाई पर अंकुश हो : रेवती रमण सिंह

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं तो मंहगाई पर अंकुश हो : रेवती रमण सिंह

पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाएं तो मंहगाई पर अंकुश हो : रेवती रमण सिंह

प्रयागराज, 20 नवम्बर । भीषण मंहगाई से देश की 80 प्रतिशत गरीब जनता आज त्राहि-त्राहि कर रही है। इसलिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाय, जिससें बेलगाम मंहगाई पर अंकुश लगे और गरीब जनता को राहत मिल सके।

उक्त बातें राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह ने करछना तहसील पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए उपस्थित क्षेत्रवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने कहा कि मैं किसान अंदोलन में सैकड़ों की संख्या में शहीद हुए किसानों को दिल से श्रद्धांजलि देता हूं कि उनकी शहादत व्यर्थ नहीं गई। आज मोदी सरकार को मजबूर होकर कृषि बिल जैसा काला कानून वापस लेना पड़ा। उन्होंने संघर्षरत किसानों को बधाई देते हुए कहा कि जैसे पथरीली जमीन का सीना चीरकर अनाज पैदा करते हैं उसी तरह यह गूंगी बहरी पत्थर दिल भाजपा सरकार को भी आप लोगों ने पीछे हटने पर मजबूर किया।

सांसद ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में कहा कि सरकारी क्रय केंद्र पर एमएसपी मूल्य पर बिना भेदभाव के क्रय हो, जो नहीं हो रहा है। सोसायटी पर डीएपी, यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो। जिससे किसान नकली खाद खरीदने के लिए मजबूर ना हो। किसानों की फसल आवारा पशु चर रहे हैं इसकी रोकथाम हो, ग्राम पंचायत स्तर पर पशुबाड़े का निर्माण हो और उनके चारें की व्यवस्था हो। बंद पड़े सरकारी नलकूप को पुनः चालू कराया जाय। नलकूप का फिक्स बिजली बिल पहले की तरह लिया जाय। अघोषित विद्युत कटौती बंद कर जले ट्रांसफार्मर को तीन दिन में बदले जाय जो महीनों में नहीं बदले जाते हैं। थानों पर भय का माहौल है। वादियों के साथ दुर्व्यवहार किया जा है तथा फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है, जिस पर रोक लगनी चाहिए।

धरना प्रदर्शन में पूर्व विधायक रामकृपाल कोल, करछना प्रमुख कमलेश द्विवेदी, चाका प्रमुख अनिल पटेल, कौधियारा प्रमुख इंद्रनाथ मिश्रा, राजू सिंह, अमर सिंह पटेल राठौड़, राजेश्वर पाण्डेय, पप्पू इसराइल, नंदा निषाद, श्रीकांत यादव, मंजू यादव, हंसराज सिंह, समीर पाण्डेय, राजेश यादव आदि मौजूद रहे।