टीकरमाफी आश्रम में निकला 8 फिट लंबा घोड़ा पछाड़ साँप, दिलीप काके ने पकड़ा साँप सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

टीकरमाफी आश्रम में निकला 8 फिट लंबा घोड़ा पछाड़ साँप,  दिलीप काके ने पकड़ा साँप सुरक्षित स्थान पर छोड़ा

वैश्विक महामारी में जहां पूरे प्रयागराज में लॉक डाउन लगा हुआ है ऐसे में बारिश आते ही जीव जंतु अगर आपके घर में निकल जाते हैं तो वन विभाग की कोई भी टीम आपके घर नहीं पहुंच पा रही है ना ही उनके पास साँप पकड़ने की कोई टीम हैं  ऐसे में वन विभाग जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के अतरसुइया निवासी दिलीप कुमार काके वा मोनू अरोरा दोनो भाइयो की मदद लेता है । ऐसे में ये दोनो भाई निःशुल्क उन लोगो के घर पहुंच कर साँप को बिना नुकसान पहुंचाए  पकड़ते है । उसके किसी जार या मटके में रख कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ जाते हैं ।ताजा मामला प्रयागराज के झूसी इलाके में स्थित टिकर माफी आश्रम का है।

 साँप की जानकारी जब टिकर माफी आश्रम के बड़े महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रमचारी जी को हुई कि पुरानी वासिग मसीन में एक बड़ा सा साँप आश्रम में दिखा हैं । तो आश्रम के महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी ने फौरन ही  इसकी जानकारी जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के दिलीप कुमार काके वा मोनू अरोरा को दी ।

लगभग 20 मिनट में जीव कल्याण समिति के लोग झूसी स्थित इस टिकर माफी आश्रम में पहुंचे और  बड़ी मेहनत के बाद सांप को ढूंढने में सफलता मिली जब जाकर साँप को अपने बस में के पकड़ा गया और  एक मटके में बंद किया और शहर से दूर सुरक्षित स्थान पर उसे छोड़ दिया ।

ऐसे ही निशुल्क समाज की सेवा करने वाले दिलीप कुमार काके वा  मोनू अरोरा को आश्रम के महंत स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी ने कहा कि प्रशासन को ऐसे निःशुल्क कर कर रहे लोगो को अपने वन विभाग में या नगर निगम में विभाग में अस्थाई तौर पर रख कर समाज के लिए उपयोग करना चाहिए।

जीव कल्याण एवं शिक्षा समिति के दिलीप कुमार काके की मांग है कि जिला प्रशासन उन्हें इस बात के लिए नियुक्त करें कि शहर में कहीं पर भी इस तरह से घरों में सांप निकलता है तो उसे बिना नुकसान पहुंचाए पकड़ कर उसे शहर से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाए । जिससे जीव जंतुओं की जान हानि ना हो सके ।