कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन की व्यापारियों संग महत्वपूर्ण बैठक

कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन की व्यापारियों संग महत्वपूर्ण बैठक

कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिला प्रशासन की व्यापारियों संग महत्वपूर्ण बैठक

प्रयागराज के ज़िलाधिकारी भानु चंद गोस्वामी ने नगर के व्यापारिक संगठनों के साथ एक अहम बैठक की । इस बैठक में पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी , ए०डी०एम सिटी अशोक कनौजिया एवं एस०पी सिटी  दिनेश सिंह भी उपस्थित रहें । 

बैठक में मुख्य रूप से प्रयागराज में कोरोना के बड़ते हुए प्रकोप को कैसे रोकना हैं इसपर गम्भीर चर्चा हुई । बैठक में ज़िलाधिकारी ने बताया कि प्रयागराज को 100 सेक्टर में बाँटा जाएगा जिसमें सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएँगे । कोई भी व्यक्ति अगर बिना मास्क के घूमते पाया गया तो सक्त से सक्त कारवाहि होगी एवं किसी व्यापारी के पोसिटिव होने पर प्रतिष्ठान खुला मिलेगा तो उसका प्रतिष्ठान बंद करवाया जाएगा।

बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण रूप से कर्फ़्यू के बारे में भी व्यापारियों को अवगत कराया । व्यापारियों को सूचित किया गया की किसी भी ग्राहक को बिना मास्क अपनी दुकान पर समान ना बेचें एवं ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें । किसी भी दुकानदार के समाजिक दूरी का पालन नही किया गया तो प्रसाशन द्वारा व्यापारी पर कारवाहि करी जाएगी । कोई व्यापारी अगर स्वेच्छा से अपना प्रतिसठान बंद रखना चाहता हैं तो प्रसाशन उसका सहयोग करेगा । 

बैठक में व्यापरियो ने माँग रखी की सभी बाज़ारों की साप्ताहिक बंदी को खतम करके पूरे प्रयागराज में केवल रविवार को ही बाज़ार बंद रहेंगे । उदाहरण के रूप में कटरा मंगलवार की जगह रविवार बंद रहेगा , कोठा पार्चा , रौशन बाग सोमवार की जगह रविवार बंद रहेगा । 

बैठक में मुख्य रूप से प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद , सिविल लाईनस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा , महामंत्री शिवशंकर सिंह , प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राना चावला , अरुण केसरवानी ,महमूद अहमद खान , सतीश कुशवाह , राजेश गुप्ता , अखिलेश सिंह ,अतुल केसरवानी , सुरेश गुप्ता , मो आमिर , नरेश कुँद्रा , आशीष अरोरा , अजय अवस्थि , सतीश केसरवानी , संतोष पनामा , संजय गुप्ता , राकेश जैसवाल , अनुज अग्रवाल , अनिमेष अग्रवाल , निखिल मलंग , रोहित केसरवानी , अनिल दुबे , सत्य प्रकाश मिश्रा , राकेश जैन , सुभाष केसरवानी , प्रमोद अरोरा मोदी , मयंक अग्रवाल मजूद रहें ।