सेनिटाइसेशन कराने पर प्रयाग व्यापार मंडल ने महापौर का आभार प्रकट किया

सेनिटाइसेशन कराने पर प्रयाग व्यापार मंडल ने महापौर का आभार प्रकट किया

सेनिटाइसेशन कराने पर प्रयाग व्यापार मंडल ने महापौर का आभार प्रकट किया
प्रयाग व्यापार मंडल की माँग पर प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने नगर निगम द्वारा नगर के प्रमुख बाज़ारों में एवं प्रमुख स्थानों पर सेनिटाइसेशन का कार्य कुशलता पूर्वक कराया जा रहा हैं , जिसके लिए प्रयाग व्यापार मंडल ने महापौर व नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया ।
आज रविवार को पूर्ण कर्फ़्यू के दिन बाज़ारों में नगर निगम की बड़ी गाड़ियाँ आसानी से पहुँच गयी। जिससे से सभी प्रमुख बाज़ारों को अच्छे से सेनिटाइस कराया गया ।
आज प्रमुख तौर पे चौक , बहादुर गंज , लक्ष्मण मार्केट , सिविल लाईनस , बड़ी स्टेशन , फफ़माऊ , कटरा बाज़ार को सेनिटाइस कराया गया ।
प्रयाग व्यापार मंडल ने साथ ही साथ शहर के व्यापारियों से अपील की है की बिना मास्क के कोई भी ग्राहक को समान ना दे । खुद भी मास्क लगाए एवं ग्राहकों को भी प्रेरित करें । सेनिटाइसर का प्रयोग करें एवं अपनी दुक़ानो को सड़क पर ना लगाए अथवा अतिक्रमण ना करें । ऐसी महामारी में प्रशासन का सहयोग करें ।
आभार प्रकट करने व अपील करने वालों में प्रयाग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय अरोरा , महामंत्री सोहैल अहमद , अनिता जैसवाल ,मो० क़ादिर , सुशील खरबंदा , राना चावला , शिवशंकर सिंह , इंदर मध्यान ,अरुण केसरवानी , गुरुचरण अरोरा चन्नी , ललित मोहन गुप्ता ,दिनेश सिंह , महमूद अहमद , फ़ैयाज़ अहमद , विजय वेश , अजय मेहरोत्रा , आशीष केसरवानी , अनिमेष अग्रवाल , उमेश केसरवानी , अन्नु दुबे , आशीष अरोरा , सुरेश गुप्ता , सरदार दिलजीत सिंह , मो० मोईन अख़्तर , सत्य प्रकाश मिश्रा , संजय गुप्ता , शानू यादव , रानु गोटा , अतुल केसरवानी , धनंजय सिंह , राजेश गुप्ता , पार्षद अखिलेश सिंह , नरेंद्र खेरा माँटू ,अमित साहू, धर्मेंद्र दिवेदी , राजेश गुप्ता , अतुल केसरवानी , राकेश जैसवाल नैनि , निखिल मलंग , सरदार परमजीत सिंह , धर्मेंद्र केसरवानी , अजय अवस्थि , नरेश कुँद्रा , रवि तिवारी , प्रदीप केसरवानी , अनुज अग्रवाल , रोहित अरोरा , मो० आमिर , आरिज खान , मोहम्मद अकरम पार्षद साहिल अरोरा एवं अन्य व्यापारि रहें ।