माघ मेला पुलिस लाइन में सब्सिडियरी कैंटीन का हुआ उद्घाटन
माघ मेला पुलिस लाइन में सब्सिडियरी कैंटीन का हुआ उद्घाटन
माघ मेला के आयोजन में माघ मेला पुलिस लाइन पुलिस विभाग की आवश्यक सामग्री का कैंटीन खोली गई है, जिसका उद्घाटन माघ मेला पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्रा ने किया साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार के माघ मेला में 13 पुलिस स्टेशन बनाए गए हैं जिसमें एक महिला थाना भी है इस बार के प्रथम मकर संक्रांति स्नान में 5000 पुलिस बल पीएसी सहित तैनात की गई है
सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं कोविड-19 2019 को देखते हुए मेले में आए हुए पुलिस बलों का आर्टिफिशियल टेस्ट कराया जा रहा है कोविड-19 के बचाव के लिए सारे नियम फॉलो किए जा रहे हैं साथ ही हर जगह हाई अलर्ट किया गया है कि माक्स जरूर लगाएं रहे I जैसा कि पूरा माघ मेला घास एवं टेंट के आधार पर बनाया गया है आग से कोई अनहोनी ना हो पाए इसकी वजह से 12 फायर पुलिस स्टेशन बनाया गया है !