कोरोना काल मे माघ मेले का पहला स्नान,आज मकर संक्रांति
संक्रांति पर संगम मे श्रध्दालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सूर्य उपासना के पर्व मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है | कडाके की सर्दी के बाद भी श्रद्धालुओ का सैलाब त्रिवेणी के पावन जल में मुक्ति की डुबकी लगाने के लिए दिखाई दे रहा है | इस बार मकर संक्रांति पर लोग आस्था की डुबकी लगाने के लिए संगम पहुच रहे हैं | प्रशासन की माने तो सूर्य उपासना के सबसे बड़े पर्व मकर संक्रान्ति में हर वर्ष की भांति ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु संगम की पावन धारा में डुबकी लगायेंगे | भीषण ठण्ड के बावजूद इसके सूर्य उपासना के उत्साह में यहाँ कोई कमी देखने को नहीं मिल रही है । लोग त्रिवेणी के जल में आस्था की डुबकी लगाकर आज के दिन का ख़ास दान कर पुण्य अर्जित कर रहे है । इस त्यौहार पर खिचड़ी चावल,गुड़ और तिल दान करने की परंपरा है।