भीषण गर्मी से पंछियों को बचाने की मुहिम मे लगी संस्था सर्व धर्म सेवा समीति ने बाँटे दाने व पानी के बरतन
भीषण गर्मी से पंछियों को बचाने की मुहिम मे लगी संस्था सर्व धर्म सेवा समीति ने बाँटे दाने व पानी के बरतन
अजमेर दरगाह शरीफ सर्व धर्म सेवा समिति के अध्यक्ष खुश्तर चिश्ती नायब सज्जादानशीन शाह अली ऐजाज़ साबरी की मुहिम परिन्दों को दाना दो पानी दो से प्रेरित हो कर प्रयागराज मे सर्व धर्म सेवा समीति के बैनर तले युवाओं ने पक्षियों के संरक्षण और इस भीषण गर्मी मे दाना पानी देने को प्रेरित करते हुए सिविल लाईन्स स्थित शहीद वॉल से लोगों के बीच प्लास्टिक के कटोरे बाँट कर पंक्षियों को भीषण गर्मी से बचाने का आहृवान किया।
पिछले कई वर्षों से गौरय्या संरक्षण और गरमी के मौसम में पंछियों को बचाने के लिए छतों और पेड़ों पर दाना व पानी के बरतन टाँग कर लोगों को जागरुक करने वाले सै०मो०अस्करी व शाहिद प्रधान ने युवाओं द्वारा चलाई गई इस मुहिम की सराहना की कहा इस प्रकार संस्था मन्दिर मस्जिद तथा बाज़ारों व रिहाईशी इलाक़ो मे भी लोगों को पंछि बचाने को दाने और पानी के बरतन लोगों को दे कर जागरुकता फहलाए।संस्था के आक़िब जावेद,मोहम्मद राशिद,शुभम गुप्ता,अब्दुल्ला तेहामी,विवेक सिन्हा,स्नेहिल सिंह,युसूफ आदि उपस्थित रहे।