लखनऊ में आयोजित खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में हुआ सजीव प्रसारण

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के हाथों द्वारा 5 मंगल दलों के चयनित 10 युवाओं को खेल-सामाग्री का किया गया वितरण

लखनऊ में आयोजित खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का एनआईसी में हुआ सजीव प्रसारण

प्रयागराज 30 दिसंबर,2020।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  के लखनऊ में आयोजित युवक/महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम में खेल सामाग्रियों का वितरण किया।  मुख्यमंत्री  ने इस अवसर पर कहा कि गांव के युवाओं को खेल से जोंड़ना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। युवा अगर खेल से जुड़ता है तो वह गांव के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है साथ ही वह नशे से भी मुक्त रहता है। मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान बनाया जाय और ओपन जिम भी खोले जाये, जिससे युवा पीढ़ी स्वस्थ और प्रतिस्पर्धी बने साथ ही टीम भावना भी विकसित होगी, जिससे उसे आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ओलंपिक पदक जीतने वाला भी लगातार परिश्रम के बाद ही पदक प्राप्त करता है और उसकी शुरूआत भी निचले स्तर से ही होती है। युवाओं के सशक्त बनने से समाज का विकास होता है। सभी जनपदों में खेल सामाग्री/किट वितरित की जा रही है। युवा बिना भेदभाव के आपस में मिलकर इन खेल सामाग्रियों का प्रयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर राजस्व ग्राम में युवक मंगल दल का गठन कर उन्हें खेल सामाग्री उपलब्ध कराये। मुख्यमंत्री जी ने सभी युवाओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।


मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सजीव प्रसारण एनआईसी में किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह के साथ ही विधायक फाफामऊ विक्रमाजीत मौर्य, विधायक फूलपुर  प्रवीण पटेल, विधायक कोरांव राजमणि कोल, जिलाधिकारी-भानु चन्द्र गोस्वामी, मुख्य विकास अधिकारी-आशीष कुमार,सयुक्त आयुक्त उद्योग-  सुधांशु तिवारी, उपायुक्त उद्योग- ए के चौरसिया,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी-दिनेश कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में 5 मंगल दलों के चयनित 10 युवाओं को खेल-सामाग्री वितरित की गयी, जिसमें प्रवीण कुमार सिंह शंकरगढ़, विपुल सिंह शंकरगढ़, आशुतोष यादव धनूपुर, सचिन यादव धनूपुर, जटा शंकर यादव हण्डिया, सावन सिंह यादव हण्डिया, रीमा पटेल सैदाबाद, लालती भारतीया सैदाबाद, छाया मिश्र माण्डा एवं सविता देवी निवासी माण्डा को खेल सामाग्री/किट प्रदान किया गया। इस अवसर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि  मुख्यमंत्री जी की यह कल्पना ही नहीं सपना भी है कि पूरे उत्तर प्रदेश की महिलाएं/युवाओं का सशक्तीकरण हो। जब सशक्त युवा होता है तब सशक्त राज्य, देश एवं समाज का निर्माण होता है। यह योजना बहुत ही पुरानी थी,पिछले बीस सालों से निर्जीव था। जिसपर किसी ने ध्यान नहीं दिया। हमारे मा0 मुख्यमंत्री जी ने इस योजना को फिर से शुरू किया है और आज हजारों की संख्या में मंगल दल बन रहे है, जिससे युवा पीढ़ी को जोड़ा जा रहा है। जो ग्राम पंचायत के युवाओं को खेल के माध्यम से सपनों को गति मिलेगी।