रोजगार सेवक पर लाखों के घोटाले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश

रोजगार सेवक पर लाखों के घोटाले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश

रोजगार सेवक पर लाखों के घोटाले की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश
प्रयागराज, 25 जून (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रयागराज को उरूवा, ब्लाक के समोगरा गांव सभा के मनरेगा रोजगार सेवक के खिलाफ बीडीओ की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
 
बीडीओ उरूवा ने रोजगार सेवक संजय कुमार को अपने परिवार के लोगों से फर्जी काम दिखाकर भुगतान लेने और लेबर का पैसा हड़पने की 14 सितम्बर, 2020 को रिपोर्ट दी है। जिस पर कोर्ट ने एक्शन लेने का निर्देश दिया है।
 
यह आदेश न्यायमूर्ति डॉ केजे ठाकर तथा न्यायमूर्ति दिनेश पाठक की खंडपीठ ने ओम प्रकाश भारतीया की याचिका पर दिया है।
याचिका में लगभग 03.5 लाख का गबन व घोटाले का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों को शिकायत की गयी है, परन्तु कोई एक्शन नहीं हुआ तो यह याचिका दाखिल की गयी। कोर्ट ने जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को उक्त निर्देश के साथ याचिका निस्तारित कर दी है और कहा है कि याची संतुष्ट न हो तो फिर से याचिका दायर कर सकता है।