कानपुर- चुनावी रण में 81 साल की महिला
गांव में सालों से सड़क-नाली का इंतजार करने वाली कानपुर की 81 साल की बुजुर्ग महिला ने पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। लाठी के सहारे अपना नामांकन करने पहुंची बुजुर्ग महिला रानी कहती है कि चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले सड़कें और नाली का काम गांव में करवाउंगी। महिला ने कहा कि गांव में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है जिसकी वजह से उन्हें ये कदम उठाना पड़ा है। सड़कों की हालत इतनी खराब कि चलना बेहद मुश्किल है।
बुजुर्ग महिला ने कहा कि मेरी आखिरी इच्छा है कि मैं जीतकर अपने गांव के लिए काम करूं। मेरा कोई लालच नहीं है। घर-घर जाकर समर्थन मांगूगी। अभी इन बूढे हाथों में काफी दम है।