बाढ़ पीड़ित 20 परिवारों को सीएम ने दी राहत किट, कहा-पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार

बाढ़ पीड़ित 20 परिवारों को सीएम ने दी राहत किट, कहा-पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार

बाढ़ पीड़ित 20 परिवारों को सीएम ने दी राहत किट, कहा-पीड़ितों के साथ खड़ी सरकार

जालौन, 10 अगस्त (हि.स.)। जगमम्नपुर (जालौन) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा के बाढ़ पीड़ितों के हर कष्ट में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है, इसलिए किसी भी बाढ़ पीड़ित को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बाढ़ के कारण जिन परिवारों की जनहानि हुई है उनको 4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जा रही है जो बाढ़ पीड़ित बेघर हो गए हैं उनके लिए आवास देने की व्यवस्था भी सरकार ने की है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत किट बांटने के बाद पत्रकारों से भी बात की।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के बैराज से 5 बार में जो पानी छोड़ा गया है उसके कारण बुंदेलखंड के हमीरपुर,जालौन तथा बांदा जिले के क्षेत्रों में बाढ़ आई है। अकेले जालौन जिले में 114 गांव बाढ़ से घिरे हुए हैं। उनकी सहायता के लिए इंडिया रेस कॉम एसडीआरएफ और पीएसी की फ्लैट की टीमें लगी हुई है। इसके अलावा जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधि व सामाजिक संगठन भी जी जान से बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने समाजसेवी और खासकर युवाओं को आगाह किया कि वह नदी के तेज बहाव वाले क्षेत्र में न जाएं और सेल्फी लेने से बचें।



महोबा में उज्वला योजना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल प्रोग्राम में देर हो जाने के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हवाई सर्वेक्षण करते हुए आज एक घंटा 5 मिनट देरी से जालौन पहुंचे थे। उन्हें यहां शाम 4 बजे पहुंचना था लेकिन वह 5 बजकर 5 मिनट पर हेलीकॉप्टर से पहुंच पाए। हेलीपैड पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से मिलने के बाद वे सीधे पंडित परशुराम दुबे जी पीजी कॉलेज पहुंचे जहां राहत शिविर बनाया गया था। यहां मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों कालपी में यमुना नदी की बाढ़ में अपनी जान गंवाने वाले सोनू,अनवर, देवेश गुप्ता गौरव सोनी के परिजनों को इनके खाते में पहले ही चार लाख रुपए भेजे जा चुके हैं। उन्हें सर्टिफिकेट प्रदान किए, इसके अलावा बाढ़ पीड़ित परिवारों में गंगाजली पत्नी सुरेश,रामदुलारी पत्नी सेवाराम,अंगूरी देवी पत्नी गंगाराम,राकेश कुमार,जय नारायण व पार्वती पत्नी हरपाल सहित 20 परिवारों को राहत सामग्री की किट प्रदान की।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी,जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, विधायक माधवगढ़ मूलचंद निरंजन,विधायक कालपी नरेंद्र पाल सिंह जादौन, विधायक उरई गौरी शंकर वर्मा,भाजपा जिलाध्यक्ष रामसिंह बनर्जी ब्लाक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह, जल जन जोड़ो अभियान के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर संजय सिंह,नगर पंचायत रामपुरा के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, बृजभूषण सिंह,मोनू,उदय सिंह पिंडारी,प्रोफेसर रवि कांत दुबे,नागेंद्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।



राहत सामग्री के वितरण का के कार्यक्रम का सफल संचालन बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ रेखा लगरखा ने किया। इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों उपरोक्त के अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के प्रतिनिधि अरविंद सिंह चैहान,केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा के प्रतिनिधि प्रोफेसर रवि कांत दुबे उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने इन सभी से कहा कि वह बाढ़ पीड़ितों को राहत दिलाने के लिए हर स्तर से प्रयास करें तथा सामाजिक संगठन का भी सहयोग ले यह बातें उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहीं इसके बाद वह अपने हेलीकॉप्टर से लखनऊ को रवाना हो गए।