वसीम रिजवी के करीब वकार रिज़वी के अवैध सम्पत्ति पर चला पीडीए का बुल्डोजर

वसीम रिजवी के करीब वकार रिज़वी के अवैध सम्पत्ति पर चला पीडीए का बुल्डोजर

वसीम रिजवी के करीब वकार रिज़वी के अवैध सम्पत्ति पर चला पीडीए का बुल्डोजर

उत्तर प्रदेश सरकार के ऑपरेशन माफ़िया के तहत विकास प्राधिकरण ने वक्फ की प्रॉपर्टी पर से पूर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के करीबी वकार रिज़वी द्वारा इमामबाड़े की जमीन पर बनाई अवैध मार्केट को ध्वस्त कर के वक्फ की प्रॉपर्टी का कब्ज़ा वापस दिलाया। इस प्रापर्टी पर साल 2016 में इमाम बाड़े को पीछे करके शॉपिंग कम्प्लेक्स बना दिया गया था जिसमे 60 दुकानों को लाखों रुपये में बेचा गया था। वक्फ की इस प्रापर्टी पर कब्जे की सरकार सीबी आई जांच भी करा रही है।


प्रयागराज का सबसे पॉश और व्यापार का इलाका चौक जहां पर बीच बाजार में गुलाम हैदर इमाम बाड़ा है साल 2016 में पुर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी की मंजूरी पर बाहुबली पूर्व सांसद अतीक के करीबी बिल्डर और इमाम बाड़े के मुतवल्ली ने इमाम बाड़े की जगह को सबसे पीछे करके आगे के हिस्से में शॉपिंग कंलपेक्स  बनवा कर 60 दुकाने बनवा दी और सभी दुकानों को 10 से 15 लाख रुपये में बेच दी। इस मामले ने जब तूल पकड़ा तो शिया समुदाय  के लोगो ने आंदोलन शुरू किया और मामला हाई कोर्ट में गया तो 3 साल पहले विकास प्राधिकरन ने बिल्डिंग को सीज कर दिया । उसके बाद योगी सरकार ने वक्फ की इस प्रापर्टी पर कब्जे की सीबी आई जांच का आदेश दिया।

आज विकास प्राधिकरण ने भारी पुलिस बल के साथ बाजार का रास्ता दोनों तरफ से बन्द करके कई बुल्डोजर लगवा कर  शॉपिंग कम्प्लेक्स को ध्वस्त कर दिया विकास प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक सभी दुकानों का आकलन किया जाए तो ये 10 करोड़ की प्रॉपर्टी थी। जिसको आज ढहा दिया


वक्फ की प्रापर्टी के इस कब्जे में सिर्फ अतीक़ अहंमद और उनके करीबी बिल्डर या मुतवल्ली ही शामिल नही थे बल्कि पुर्व शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी पर भी इस मामले में आरोप लगे थे  । वसीम रिज़वी पर आरोप है की उन्होंने चेयरमैन रहते हुए इमामबाड़े के मुतवल्ली वकार रिज़वी को इमामबाड़े की ज़मीन पर मार्किट बनाने की स्वीकृति दी थी।